भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लिखूं तो क्या लिखूं / अर्चना अर्चन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हैं उमड़ते-घुमड़ते शब्द कुछ,
मन की तहों में
कभी निकलते-फिसलते आंखों के रस्ते,
कभी कहकहों में
व्यर्थ जातीं कोशिशें पकड़ने की उन्हें
करूं, तो क्या करूं
लिखूं तो क्या लिखूं

ये घनेरे-अंधेरे कब मिटेंगे
झिलमिलाकर, खिलखिलाकर
दीप सारे जल उठेंगे
अनबुझी ये प्यास लेकर
रौशनी की आस लेकर
खुद ही मैं कब तक दहूँ
लिखूं तो क्या लिखूं।