भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लिपटी हैं जो पेड़ों से लता और तरह की / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लिपटी है जो पेड़ों से लता और तरह की
दिखलाती अमरबेल अदा और तरह की

खिलते हैं तबस्सुम से कई फूल चमन में
भँवरों से भी होती है खता और तरह की

ले खुशबुओं का बोझ बहा करतीं हवायें
लाती है खिज़ा है वह हवा और तरह की

उमड़े तो आसमान में बादल हैं हज़ारों
पर प्यास बुझाती है घटा और तरह की

सब भूल माँ के पांव में तू सर को झुका दे
मिल जायगी ममता की दुआ और तरह की

यूँ तो हरेक मर्ज़ की होती हैं दवाएँ
पर मर्ज़े इश्क़ की है दवा और तरह की

एक रोज़ तो जायेंगे सभी मुल्के अदम पर
आती है कई बार कज़ा और तरह की