भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लूसी / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ
Kavita Kosh से
तन्नू ने थी लूसी पाली
काली काली आँखों वाली
चिड़िया को उड़ते वह लखती
लगती उस क्षण भोली भाली
कुत्ता, गाय बैल आ जाता
भौंक भौंक करती रखवाली
जब घर में कोई आ जाता
स्वागत यह करती मतवाली
जब जाने लगता तो कहती
अभी न जाओ और रहो तुम
बैठो और करो कुछ बातें
मेरा जी भी बहलाओ तुम
ऐसी लूसी फिरती घर में
लम्बे भुरे बालों वाली
छोटा तन पर मन की चंचल
सबका मन हर लेने वाली
दो काली सजीव आँखों की
चितवन मोहित करती थी
कहना जब उसको मिलता तो
मटक मटक कर चलती थी