भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लेकर खड़ा कटोरा / संजय चतुर्वेद

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अवधू सबसे बड़ा चटोरा,
परबत पार खीर का सागर वहीं लगा रसखोरा
निर्गुन के गुनवान बटोही तिनका मोह बटोरा
महामौन में अनहद गरजै उस बीहड़ का छोरा
तिरनेतर तिरसूल का धनी लेकर खड़ा कटोरा ।