भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लोगो ने आकाश से ऊँचा जा कर तमग़े पाए / हुसैन माजिद
Kavita Kosh से
लोगो ने आकाश से ऊँचा जा कर तमग़े पाए
हम ने अपना अंतर खोजा दीवाने कहलाए
कैसे सपने किस की आशा कब से हैं मेहमान बने
तन्हाई के सून आँगन में यादों के साए
आँखों में जो आज किसी के बदली बन के झूम उठी है
क्या अच्छा हो ऐसी बरसे सब जल-थल हो जाए
धूल बने ये बात अलग है वरना इक दिन होते थे
चंदा के म संघी साथी तारों के हम-साए
आने वाले इक पल को मैं कैसे बतला पाऊँगा
आशा कब से दूर खड़ी हैं बाहों को फैलाए
चाँद और सूरज दोनों आशिक़ धरती किस का मान रखे
एक चाँदनी के गहनें फेंके एक सोना बिखराए
कहने की तो बात नहीं लेकिन कहनी पड़ती है
दिल की नगरी में मत जाना जो जाए पछताए
‘माजिद’ हम ने इस जुग से बस दो ही चीज़ें माँगी हैं
ऊषा सा इक सुंदर चेहरा दो नैनाँ शरमाए