Last modified on 21 अक्टूबर 2009, at 20:56

लोबान में चिंगारी जैसे कोई रख जाए / बशीर बद्र

लोबान में चिंगारी जैसे कोई रख जाए
यूँ याद तेरी शब-भर सीने में सुलगती है

ख़ुशरंग परिंदों के लौट आने के दिन आए
बिछड़े हुए मिलते हैं जब बर्फ़ पिघलती है

यूँ प्यार नहीं छिपता पलकों के झुकाने से
आँखों के लिफ़ाफ़ों में तहरीर चमकती है

शोहरत की बुलंदी भी पल-भर का तमाशा है
जिस डाल पे बैठे हो वो टूट भी सकती है