जब वह काले कोट वाला
कैफ़ियत मांगेगा तुमसे
बग़ैर टिकट यात्रा की
तुम चुपचाप
हवाले कर दोगे उसके
जेब में पड़ी
बची हुई बोतल
तुम पर तो वैसे ही
थकान हावी है।
जब वह काले कोट वाला
कैफ़ियत मांगेगा तुमसे
बग़ैर टिकट यात्रा की
तुम चुपचाप
हवाले कर दोगे उसके
जेब में पड़ी
बची हुई बोतल
तुम पर तो वैसे ही
थकान हावी है।