प्लेट्फॉर्म से दूर
किसी यार्ड में
खाली डिब्बों की तरह
शंटिंग करता हुआ
मेरा तुम्हारा प्यार
डिब्बों को
खोलने जोड़ने वाला
वह आदमी
तुम्हारा बाप
न जाने कब
तुम्हारे डिब्बे को
मेरे डिब्बे से खोलकर
किसी और के डिब्बे में जोड़ देगा।
प्लेट्फॉर्म से दूर
किसी यार्ड में
खाली डिब्बों की तरह
शंटिंग करता हुआ
मेरा तुम्हारा प्यार
डिब्बों को
खोलने जोड़ने वाला
वह आदमी
तुम्हारा बाप
न जाने कब
तुम्हारे डिब्बे को
मेरे डिब्बे से खोलकर
किसी और के डिब्बे में जोड़ देगा।