भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लौटता है इतिहास / मदन गोपाल लढ़ा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


पुराना एलबम देखने के बाद
लगता है
जैसे लौटा हूँ
अतीत की यात्रा से।

पत्थरों और शब्दों की तरह
फोटो में भी
बसता है इतिहास
पाकर नम निगाहों का स्पर्श
हरा हो जाता है
अतीत की किताब का
कोई पृष्ठ।

फोटो की मार्फत
फिर-फिर लौटता है
इतिहास
वर्तमान में।