भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लौटना मुमकिन न होगा / अनीता सिंह
Kavita Kosh से
लौटना मुमकिन न होगा
ऐ! नदी धीरे बहो।
तुमसे जुड़ते दो किनारे
पत्रवाहक तेरे धारे
तेरी लहरें चूमती हैं
जब भी तुमको ये पुकारे।
हो सके तो संग दरिया के
किनारों, तुम बहो।
बाग़ में जब कदंब फूलें
डाल पर पड़ते हैं झूले
हसरते भी पेंग भरकर
चाहती हैं गगन छूलें।
जब तलक कोयल न कूके
तुम, बहारों चुप रहो।
चाँदनी आँचल सम्हारे
चाँद दरिया में उतारे
रजतघट में अमिय भरके
छिड़क आती नगर-द्वारे।
रूप को भरकर नज़र में
तुम, नज़ारों चुप रहो।