भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वंदन हे शारदा नमन करूं......
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
वंदन हे शारदा नमन करूं ।
विधि सहित अर्पे अचल, विमल सुमति को
हृदय मल सदा हरण कर ।। वंदन हे....।
वसन सितोत्तम सुधवल कमले, तू शोभति जगमाता ।
रसिक मधुर जन हृदय वीणा, सुवादन करत ।
वंदन हे शारदा....।