भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वक़्त के साथ कदम गर वो मिलाते रहते / नफ़ीस परवेज़
Kavita Kosh से
वक़्त के साथ कदम गर वह मिलाते रहते
राह के सारे मक़ामात सजाते रहते
हम तो तन्हा ही ज़माने के सितम सह जाते
साथ होने का वह अहसास दिलाते रहते
दिल उन्हीं का है तो दस्तक की ज़रूरत क्या है
रस्मे उल्फ़त जो निभानी है निभाते रहते
दौलत-ए-दिल की अमीरी के नशेमन में हम
आसमाँ ओढ़ते धरती को बिछाते रहते
कुछ दुआओं का दवाओं का असर हो जाता
लेने हालात वह बीमार का आते रहते
दर्द इतने हैं यहाँ कितने बयाँ करते हम
लिख के तहरीर कई बार मिटाते रहते
जिंदगी तुझसे उन्हें पा के जहाँ मिल जाता
बारहा हम तेरे कदमों में न आते रहते