Last modified on 17 सितम्बर 2011, at 22:46

वक़्त जब इम्तहान लेता है / दिनेश त्रिपाठी 'शम्स'

वक़्त जब इम्तहान लेता है ,
हर हक़ीकत को जान लेता है .
तोल लेता है पहले पर अपने ,
तब परिन्दा उड़ान लेता है.
भूख भड़की तो जान ले लेगी ,
लोभ लेकिन इमान लेता है .
फ़ैसला कर चुका है पहले ही ,
फिर भी मुन्सिफ़ बयान लेता है .
मैं उसे दोस्त कैसे कह दूं वो-
मेरी हर बात मान लेता है .
वो तमन्चे उठा नहीं सकता ,
हाथ में जो क़ुरान लेता है .