भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वक्त ने हर वक्त ही ज़ेरो ज़बर जारी रखा / अजय अज्ञात

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वक़्त ने हर वक़्त ही ज़ेरो ज़बर जारी रखा
फिर भी हर इक हाल में हमने सफ़र जारी रखा

चाहता था दिल तो रुक जाना मगर जारी रखा
आबले तलवों में ले कर भी सफ़र जारी रखा

मुझ को कठपुतली बना कर रक़्स करवाती रही
ज़िंदगी ने इक तमाशा उम्रभर जारी रखा

आज भी इन उँगलियों से आती है ख़ुशबू तेरी
जादुई सी उस छुअन ने है असर जारी रखा

प्यार के दो बोल सुन कर दिल में ठंडक पड़ गयी
इस ख़राशे दिल पे मरहम ने असर जारी रखा

हादसों से आज तक भी वो उभर पाया नहीं
बदगुमानी ने तबाही का असर जारी रखा