Last modified on 29 अप्रैल 2015, at 15:21

वन्यांती तो आया देवी देवता रे नाना / मालवी

   ♦   रचनाकार: अज्ञात

वन्यांती तो आया देवी देवता रे नाना
वन्यां ती तो आया गणेश
उजण्या से आया देवी-देवता रे
चन्तामण से आया गणेश
वन्यां उतारां देवी-देवता रे नाना
वन्यां उतारां गणेश
मंदरे उतारां देवी-देवता रे नाना
बाजूरया उतारां गणेश
कई निमाड़ा देवी-देवता रे नाना
कोई निमाड़ा गणेश
पनफल निमाड़ा देवी-देवता रे नाना
लाडू निमाड़ा गणेश
कोई जो देगा देवी-देवता रे नाना
कोई जो देगा गणेश
अन्न धन देगा देवी-देवता रे नाना
रिदय-सिद्ध देगा गणेस