वह
जो बार-बार आता है
बतियाता है
बिना शब्दों के

वह
जो बार-बार
मथता है
हथेलियों और तलवों को
बीचों-बीच
डिवाइडर की नोक से

वह
जो बार-बार आता है
और धंसता चला जाता है
बीच माथे में
डायनामाईटी बर्मे-सा

मेरा प्रिय सखा है वह
बार-बार आता है जो
हार-हार जाता है जो
मैं उसे क्या कहूँ।

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.