Last modified on 18 मई 2012, at 11:13

वह दिन भी आ ही गया / राजकुमार कुंभज

वह दिन भी आ ही गया
जब, वह पचपन की हो गई
और मैं रह गया
बचपन का
एक बार फिर-फिर...

यह आश्चर्य की नहीं
प्रेम की पराकाष्ठा थी
मेरी आकांक्षा मेरी थी,
उसकी वह जाने

सूर्योदय की गरिमाएँ और लालिमाएँ
पूर्ववत थीं और संभवत: अपनी तरह ही
जिसमें हर कहीं अंकुरित हो रहा था प्रेम

जैसे ज़मीन में जमकर अंकुरित होता है
आलू ।