वह रात आई / सरिता शर्मा / विलियम बटलर येट्स
वह तूफ़ान और संघर्ष में रही,
उसकी आत्मा में इतनी लालसा थी
घमण्डी मौत ऐसा क्या कर सकती थी
जिसे वह सहन नहीं कर सकती थी
जीवन में सबका भला किया,
लेकिन रही राजा की शान से
जिसने उसकी शादी के दिन को
पताकाओं और झण्डियों,
तुरही और नगाड़ों,
और उपद्रवी तोप से भर दिया,
समय की गठरी बाँधने
के लिए वह रात आई थी।
मूल अँग्रेज़ी से सरिता शर्मा द्वारा अनूदित
लीजिए अब पढ़िए यही कविता मूल अँग्रेज़ी में
THAT THE NIGHT COME
SHE lived in storm and strife,
Her soul had such desire
For what proud death may bring
That it could not endure
The common good of life,
But lived as ’twere a king
That packed his marriage day
With banneret and pennon,
Trumpet and kettledrum,
And the outrageous cannon,
To bundle time away
That the night come.