भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

विक्षोभ / राहुल कुमार 'देवव्रत'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वह मैं ही रहा होऊंगा
अलाव में जलते रोएं की मानिंद

कि हड्डियों पर अपनी पकड़ ढीली करता मांस का लोथड़ा
हवा में उलीच रहा है एक अजीब सी चिरायँध

शव को कंधे पर ढ़ो ...गति तक पहुंचा
झुंड में खड़ा मैं
नेपथ्य और स्वप्न के मध्य खड़े मौन को सुनता तो हूँ
किंतु संजो कर रखने के पात्र नहीं हैं मेरे पास

श्रांत सदृश इंतजार का बोझ
पीठ पर लिए
नदी के पार मेड़ पर खड़ा
उन बेचैन क्षणों का गवाह मैं और मेरा एकांत
धूप की तपिश से रेत हुई जाती मिट्टी पर
कंकड़ की चुभन को महसूस कर सकता हूं

आकाश से झरते तारों की सैकड़ो स्याह रातों को
काटा है मैंने ......जागकर
उनींदा आंखों में रोशन थे
ख्वाब के सैकडों मकान
तुम्हारी यादों से बिना थके बात करता मैं
करवट लेते क्षणों में
ओस से भीगे बिछौने की चिपचिपाहट पर
झल्लाता तो था
किंतु बरसों तक समझ न सका
शबेहिज्र में वो दुर्गंध भी बड़ी भारी होती है