Last modified on 22 मई 2019, at 16:26

विनाश / राबर्ट फ़्रोस्ट

कुछ कहते हैं दुनिया आग में खत्म होगी,कुछ कहते हैं बर्फ में।
मैंने क्या इच्छा का स्वाद चखा है
मैं उनके साथ हूं जो आग के पक्ष में हैं।
पर अगर यह विनाश दोबारा होना हो,मैं सोचता हूं मुझे नफरत का पर्याप्‍त पता है
इसलिए कहता हूं कि बर्बादी के लिए
बर्फ भी पर्याप्‍त और भयावह होगी।