भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
विराट एशिया की सबसे विराट परियोजना / प्रमोद कौंसवाल
Kavita Kosh से
विराट एशिया की सबसे विराट परियोजना के लिए
सबसे बड़ा आसमान छोटा पड़ता जाता था
अरबों रुपये ख़र्च हो चुके थे
कहता रहा ये बनकर रहेगा
सपनों को नहीं रोका जा सकेगा
चाहे वे नेहरू ने देखे या
या देखे इंदिरा ने
मेरे खेत डूबने से नहीं रोके जा सकेंगे
लोग पैसा लेते रहेंगे
इतना मुआवज़ा कि पहाड़ी पर
मेरा गांव भी बदनाम हो जाएगा।