भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

विवाहित पुरूष से प्रेम करने वाली लड़की / कमलेश्वर साहू

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


सब कुछ अद्भुत, अलौकिक, असाधारण था उसके लिए
एक विवाहित पुरूष से प्रेम करने लगी थी वह
एक विवाहित पुरूष
जिसकी सीधी-सादी, भोली-भाली घरेलू पत्नी थी
और एक छोटी सी गोल मटोल बातूनी बच्ची
जो पिछले दिनों से ज्यादा
असहाय पा रहा था स्वंय को
अगले दिनों के जीवन संघर्ष में
अपने परिवार को
वह खुश होकर जिम्मेदारी की तरह नहीं
बल्कि बोझ के समान ढो रहा था
जी तोड़ मेहनत के बाद भी
नहीं जुटा पा रहा था
जीवन के लिए जरूरी चीजें
ऐसा भी नहीं कि मुहल्ले में
अविवाहित लड़के नहीं थे
या फिर
हो गये थे लापता
सारे नौकरी पेशा नवयुवक !
मुहल्ला ऐसा था
कि पाश्चात्य संस्कृति में रंगे
भारतीय फिल्मों की फुहड़ता से प्रभावित
चिकने चुपड़े, स्वांग रचने वाले लड़के
मिल ही जाते राह चलते
और घूरते भी ओझल होने तक
प्रेम का ऐसा कोई
सर्वमान्य सिद्धांत तो है नहीं
कि प्रेम
अविवाहित से ही हो
या किया जाय
या फिर विवाहित पुरूष होते ही नहीं
प्रेम करने के योग्य
निश्तेज चेहरे
और दुर्बल काया में
ऐसा क्या दिख गया उसे
कैसा था उसका सौन्दर्य बोध
प्रेम को लेकर
ऐसा क्या था उसमें
कि प्रेम करने लगी थी
एक ऐसे पुरूष से
जो विवाहित था
और जिसकी जान
अपनी पत्नी और बच्ची में बसती थी
कुछ न कुछ तो रहा होगा उसमें
जो किसी और में नहीं
या फिर मारी गई थी मति उसकी
या फिर हमारे पास नहीं था
उसका मन
नहीं थी उसकी आंखें
उसकी दृष्टि
जैसा कि आप जानते हैं
प्रेम को लोगों से छुपाकर रखने का रिवाज है
सो छुपाती रही वह भी
और जैसा कि आप जानते हैं
प्रेम को लाख छुपाओ
छुपता ही नहीं
सो नहीं छुपा उसका भी प्रेम
हो गया जग जाहिर
जैसा कि होता आया है
प्रेम के मामले में
सारे मुहल्ले में ढिंढोरा पिटने के बाद ही
पता चला परिवार वालों को-
रिश्तेदार करने लगे थू थू
बहनों को लगा घर से बाहर निकलना हो गया दूभर
भाईयों को लगा
कहीं के भी न रहे हम
मां बाप को लगा
जीते जी मर गये
कहीं की न छोड़ी कलमुंही
धर्मशास्त्र के सारे उपदेश
चील बनकर मंडराने लगे थे
उसके चारो ओर
लड़कियों और स्त्रियों के लिए
बनी हुई आचार संहिताओं के
खुलने लगे थे पन्ने
और चीखने लगे थे
अपनी विशिष्ट और डरावनी आवाज में-
विवाहित पुरूष से प्रेम करना
असामाजिक है
अमर्यादित है
पाप है पाप
समाज व परिवार के
तमाम दृश्य-अदृश्य प्रतिबंधों
मर्यादाओं और अकुंशों में जकड़ी हुई
इन सबसे बे-परवाह
इन सबको ठेंगे पर रखती
मारती ठोकर
प्रेम कर रही थी वह
एक विवाहित पुरूष से !