1,250 bytes added,
11:13, 20 दिसम्बर 2010 <poem>हर तरफ इक सनसनी है इस शहर में
मौत की चादर तनी है इस शहर में
दोस्तों के ही गले काटे गए हैं
ईद कुछ ऐसे मनी है इस शहर में
जो सितम की बात करते हैं, उन्ही की
आस्तीं खूं में सनी है इस शहर में
हर गली बारूद ढोती हैं हवाएं
हर सड़क खंजर बनी है इस शहर में
कितने मासूमों के घर फूँके गए हैं
तब हुई कुछ रौशनी है इस शहर में
रात फिर आने को है ये सोचकर ही
शाम कितनी अनमनी है इस शहर में
राम जाने रंग कैसा धूप का हो
रक्त रंजित चांदनी है इस शहर में
वहम होता है 'अनिल ' शमशान का अब
खामुशी इतनी घनी है इस शहर में </poem>