भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
{{KKRachnakaarParichay
|रचनाकार=उमाकांत मालवीय
}}उमाकांत मालवीय का जन्म बंबई 2 अगस्त 1931 को मुंबई में हुआ था। उनका निधन 11नवम्बर 1982 को इलाहबाद में हुआ। शिक्षा प्रयाग विश्वविद्यालय में हुई। इन्होंने कविता के अतिरिक्त खण्डकाव्य, निबंध तथा बालोपयोगी पुस्तकें भी लिखी हैं। काव्य-क्षेत्र में मालवीय जी ने नवगीत विधा को अपनाया। इनका मत है कि आज के युग में भावों की तीव्रता को संक्षेप में व्यक्त करने में नवगीत पूर्णतया सक्षम है। मुख्य कविता-संग्रह हैं : `मेहंदी और महावर', `देवकी', `रक्तपथ','एक चावल नेह रींधा' तथा `सुबह रक्तपलाश की'।