भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
{{KKCatGhazal}}
<poem>
तेरे दर से उठकर जिधर जाऊ जाऊं मैंचलू चलूँ दो कदम और ठहर जाऊ जाऊं मैं
अगर तू ख़फा हो तो परवा नहीं
तेरा गम ख़फा हो तो मर जा जाऊं मैं
तब्बसुम ने इतना डसा है मुझे
कली मुस्कुराए तो डर जा जाऊं मैं
सम्भाले तो हूँ खुदको , तुझ बिन मगर जो छू ले कोई तो बिखर जा जाऊं मैं
</poem>