भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मन का मिलन/रमा द्विवेदी

1,133 bytes added, 08:49, 23 अप्रैल 2011
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna | रचनाकार=रमा द्विवेदी }} <poem> यह माना नहीं है, हुनर कोई मुझम…
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
| रचनाकार=रमा द्विवेदी
}}
<poem>

यह माना नहीं है,
हुनर कोई मुझमें,
मगर एक दिल था ,
तुम्हें दे दिया है।

नहीं रूपसी मैं,
न तन की अदाएं,
मगर एक मन था ,
तुम्हें दे दिया है।

न बंधन रिवाजों के,
न कोई सनद ही,
यह दिल का मिलन था,
तुम्हें दे दिया है।

न की अर्चनाएं ,
न अग्नि के फेरे,
मगर इक वचन था,
तुम्हें दे दिया है।

न भाषा नयन की,
न शब्दों की लडियां,
मगर मौन इक था,
तुम्हें दे दिया है।

न देखे थे सपने ही,
कोई महल के,
मगर इक स्वपन था,
तुम्हें दे दिया है।
<poem>
335
edits