भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
भटकी भटकी सी प्रतिभाएं
चली ओढ़ कर अंधकार की
अजब ओेढ़नी ओढ़नी धूप,
न जाने क्या होगा
समृतिमय हर रोम रोम है
एक उपेक्षित शेष व्योम है
क्षितिज अंगुलियों में फंस कर फंसकर फिर
फिसल गई है धूप
न जाने क्या होगा