वह मंदिर में दीप जलाने की जगह बारूद में तीली जलाता है
मस्जिद में आजान सुनने की जगह हिंसा के नारे लगाता है
गुरुद्वारों में गुरबानी नहीं सुनना चाहता है नौकर
चर्च की चर्चा करता है मगर दबी ज़बान से
नासमझ है ज़रूर
मगर बड़ा ही शातिर है नौकर
पानी में भी आग लगाने में माहिर है नौकर
नौकर देश की नौकरी करना चाहता है मगर राजा बनकर
यह तो ऐसा नौकर है जो हमारा राजा बनना चाहता है
</poem>