भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
नया पृष्ठ: जाने कितने कमरों में भरा हुआ है मेरे होने का एहसास जाने कितने बि…
जाने कितने कमरों में भरा हुआ है

मेरे होने का एहसास

जाने कितने बिस्तरों को मालूम है

मेरी देह की गंध

जाने कितनी हथेलियों में मौजूद है

मेरी साँस की लपटें

जाने कितनी अंगुलियों में पोशीदा है

मेरे स्पर्श का रंग

जाने कितनी आँखों में ज़िंदा है

मेरे चेहरे की चुभन

जाने कितनी रातों में क़ैद है

मेरी अधूरी करवट

जाने कितने अक्षरों में फैला है

मेरा निज़ी एकांत

जाने कितने पन्नों पर पसरी है

मेरी लिखी कविता

सोचता हूँ कितना बिखर गया हूँ मैं

सोचता हूँ कितना सिमट गया हूँ मैं
Mover, Reupload, Uploader
301
edits