भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna | रचनाकार=रमा द्विवेदी }} <poem> १- सूरज,चाँद,तारे, रोज निकलते ह…
{{KKGlobal}} {{KKRachna | रचनाकार=रमा द्विवेदी }}
<poem>

१- सूरज,चाँद,तारे,
रोज निकलते हैं
आसमां में,
फिर भी जाने क्यों
झोपड़ी में ,
उजाला नहीं होता।

२- सदियों तक
कोई किसी से
रूठता नहीं,
पर न जाने क्यों खुदा
रूठा है गरीब से।

३-माना कि नासमझ थी मैं,
समझ सकी न तुझको,
क्या तुमने भी,
मुझे समझने की,
ज़रूरत नहीं समझी।

४-किसी को समझ लेने का,
दावा नहीं करना,
जितना भी समझ लो
उतना ही उलझ जाता है।

५-समन्दर में,
भयंकर जीवों की तरह,
इंसान के दिमाग में भी
भयंकर षड़्यंत्र-साज़िश,
एवं सहस्त्रों फ़रेब रहते हैं,
फिर भी इन्हें समझने का
कोई यंत्र नहीं है।
<poem>
335
edits