Changes

नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=पँखुरियाँ गुलाब की / गु…
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल
|संग्रह=पँखुरियाँ गुलाब की / गुलाब खंडेलवाल
}}
{{KKCatGhazal}}
<poem>

बात जो कहने की थी, होँठों पे लाकर रह गये
आपकी महफ़िल में हम ख़ामोश अक्सर रह गये

एक दिल की राह में आया था छोटा-सा मुक़ाम
हम उसीको प्यार की मंज़िल समझकर रह गये

यों तो आने से रहे घर पर हमारे एक दिन
उम्र भर को वे हमारे दिल में आकर रह गये

क्यों किया वादा नहीं था लौटकर आना अगर!
इस गली के मोड़ पर हम ज़िन्दगी भर रह गये

रौंदकर पाँवों से कहते, 'खिल न क्यों पाते गुलाब!'
दंग हम तो आपकी इस सादगी पर रह गये

<poem>
2,913
edits