भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
नया पृष्ठ: बचा ही क्या है हयात में अब सुनहरे दिन तो निपट गये हैं: यही ठिकाने क…
बचा ही क्या है हयात में अब सुनहरे दिन तो निपट गये हैं:
यही ठिकाने के चार दिन थे सो तेरी हां हूं में कट गये हैं:
हयात ही थी सो बच गया हूं वगरना सब खेल हो चुका था:
तुम्हारे तीरों ने कब ख़ता की हमीं निशाने से हट गये हैं:
हरेक जानिब से सोच कर ही चढ़ाई जाती हैं आस्तीनें:
वो हाथ लम्बे थे इस क़दर के हमारे क़द ही सिमट गये हैं:
हमारे पुरखों की ये हवेली अजीब क़ब्रों सी हो गयी है:
थे मेरे हिस्से में तीन कमरे जो आठ बेटों में बट गये हैं:
मुहब्बतों की वो मंज़िलें हों, के जाहो-हशमत की मसनदें हों:
कभी वहां फिर न मुड़ के देखा क़दम जहां से पलट गये हैं:
बड़े परीशा हैं ऐ मुहासिब तिरे हिसाबो किताब से हम:
किसे बतायें ये अलमिया अब कि ज़र्ब देने पे घट गये हैं:
मैं आज खुल कर जो रो लिया हूं तो साफ़ दिखने लगे है मंज़र:
ग़मों की बरसात हो चुकी है वो अब्र आंखों से छंट गये हैं:
वही नहीं एक ताज़ा दुश्मन, सभी को मिर्ची लगी हुई है:
हमें क्या अपना बनाया तुमने कई नज़र में खटक गये हैं
यही ठिकाने के चार दिन थे सो तेरी हां हूं में कट गये हैं:
हयात ही थी सो बच गया हूं वगरना सब खेल हो चुका था:
तुम्हारे तीरों ने कब ख़ता की हमीं निशाने से हट गये हैं:
हरेक जानिब से सोच कर ही चढ़ाई जाती हैं आस्तीनें:
वो हाथ लम्बे थे इस क़दर के हमारे क़द ही सिमट गये हैं:
हमारे पुरखों की ये हवेली अजीब क़ब्रों सी हो गयी है:
थे मेरे हिस्से में तीन कमरे जो आठ बेटों में बट गये हैं:
मुहब्बतों की वो मंज़िलें हों, के जाहो-हशमत की मसनदें हों:
कभी वहां फिर न मुड़ के देखा क़दम जहां से पलट गये हैं:
बड़े परीशा हैं ऐ मुहासिब तिरे हिसाबो किताब से हम:
किसे बतायें ये अलमिया अब कि ज़र्ब देने पे घट गये हैं:
मैं आज खुल कर जो रो लिया हूं तो साफ़ दिखने लगे है मंज़र:
ग़मों की बरसात हो चुकी है वो अब्र आंखों से छंट गये हैं:
वही नहीं एक ताज़ा दुश्मन, सभी को मिर्ची लगी हुई है:
हमें क्या अपना बनाया तुमने कई नज़र में खटक गये हैं