भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आनंद और जरुरत / रवि प्रकाश

1,719 bytes added, 09:38, 8 सितम्बर 2011
नया पृष्ठ: बारिश की हल्की फुहारों के बाद जब भी मिट्टी महकती है बहुत याद आते …
बारिश की हल्की फुहारों के बाद

जब भी मिट्टी महकती है

बहुत याद आते है मंगरू चाचा


पगडण्डी के इस तरफ

मटर के पौधे किकोरी मारे बैठे हुए थे,

उछल कर देखने को आतुर!

और दूसरी तरफ घने बेहये के बीच से

रह-रह कर

झांक रहा था तालाब,

यहाँ से काफी दूर था उनका घर ,

लेकिन न जाने कब उनकी स्मृतियों में

बस गया था तालाब

इसी तालाब में डूबकर मरे थे !

बारिश तो कई दिनों से हो रही थी

हल्की -हल्की

व्यस्त रहते थे

चूती मड़ई की कासों को दुरुस्त करने में


मौसम की तरह चूल्हा भी ठंडा था

और उस पर चूती बूदें

अपने साथ चूल्हे को गलाए

तालाब की ओर लिए जा रही थीं

बस साथ ही गलते और बहते जा रहे थे मंगरू चाचा ,

उन्हें मिट्टी कभी नहीं महकती थी


दरअसल आनंद और जरुरत के बीच

रोटी की गहराई में

डूब गई थे मंगरू चाचा !
53
edits