Changes

शब्दों के स्थापत्य के पार हर शाम
घर के खपरैल से उठती हुई एक उदास कराह है
 एक पफाग फाग है भूली बिसरीएक सिनरैनी है होते होते थम गयीगई
विदेसिया नाच है पृथ्वी की कोख में कहीं गुम गया
और मैं हूँ एक दिन चला आया नादान
रोआईन-पराईन आँखों से दूर
यहाँ इतनी दूर एक बीहड़ में
 
शब्दों के स्थापत्य के पार
बेवशी बेबसी के अर्थों से जूझती एक बेवशी बेबसी है
सवाल हैं कुछ हर बार मेरे सामने खड़े
समय है अपने असंख्य रंगों के साथ
मुझे हर ओर से बांध्ताबांधता
और झकझोरता
कई चीखें चीख़ें हैं असहाय मुझे आवाज आवाज़ देती
हाथ से लगातार सरकते जा रहे
मासूम सपने हैं कुछ
 
शब्दों के स्थापत्य के पार
कुछ और शब्द हैं
अपने नंगेपन में बिलकुल नंगे
कुछ अध्ूरे अधूरे वाक्यस्मृतियों के खण्ड चित्रा -चित्र की तरह 
शब्दों के स्थापत्य के पार
कहीं एक अवध्ूत अवधूत कोशिश है
आदमी के भीतर डूबते ताप को बचाने की
और एक लम्बी कविता है
यु( युद्ध के शपथ और हथियारों से लैस
मेरे जन्म के साथ चलती हुई
निरन्तर और अथक।अथक ।
</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
54,466
edits