Changes

ससुर जी उवाच / अशोक चक्रधर

1,153 bytes added, 15:14, 9 दिसम्बर 2011
'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अशोक चक्रधर |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> डरत...' के साथ नया पन्ना बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=अशोक चक्रधर
|संग्रह=
}}
{{KKCatGhazal}}
<poem>
डरते झिझकते
सहमते सकुचाते
हम अपने होने वाले
ससुर जी के पास आए,
बहुत कुछ कहना चाहते थे
पर कुछ
बोल ही नहीं पाए।

वे धीरज बँधाते हुए बोले-
बोलो!
अरे, मुँह तो खोलो।

हमने कहा-
जी. . . जी
जी ऐसा है
वे बोले-
कैसा है?

हमने कहा-
जी. . .जी ह़म
हम आपकी लड़की का
हाथ माँगने आए हैं।

वे बोले
अच्छा!
हाथ माँगने आए हैं!
मुझे उम्मीद नहीं थी
कि तू ऐसा कहेगा,
अरे मूरख!
माँगना ही था
तो पूरी लड़की माँगता
सिर्फ़ हाथ का क्या करेगा?
</poem>
2
edits