भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
देखी उस अरुण किरण ने
कुल पर्वत-माला श्यामलश्यामल—
बस एक शृंग पर हिम का
था कम्पित कंचन झलमल ।
प्राणों में हाय पुरानी
क्यों कसक जग उठी सहसा ?
वेदना-व्योम से मानोमानो—
खोया-सा स्मृति-घन बरसा !