भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

राम की जल समाधि / भारत भूषण

6 bytes removed, 09:51, 18 दिसम्बर 2011
किसलिए रहे अब ये शरीर, ये अनाथमन किसलिए रहे,
धरती को मैं किसलिए सहूंसहूँ, धरती मुझको किसलिए सहे।तू कहां कहाँ खो गई वैदेही, वैदेही तू खो गई कहांकहाँ,मुरझे राजीव नयन बोले, कांपी काँपी सरयू, सरयू कांपीकाँपी,
देवत्व हुआ लो पूर्णकाम, नीली माटी निष्काम हुई,
इस स्नेहहीन देह के लिए, अब सांससाँस-सांस साँस संग्राम हुई।
ये राजमुकुट, ये सिंहासन, ये दिग्विजयी वैभव अपार,
ये प्रियाहीन जीवन मेरा, सामने नदी की अगम धार,
मांग माँग रे भिखारी, लोक मांगमाँग, कुछ और मांग माँग अंतिम बेला,इन अंचलहीन आंसुओं आँसुओं में नहला बूढ़ी मर्यादाएंमर्यादाएँ,आदर्शों के जल महल बना, फिर राम मिले मिलें मिले मिलें तुझको,
फिर ऐसी शाम ढले न ढले।
ओ खंडित प्रणयबंध मेरे, किस ठौर कहां तुझको जोडूंजोडूँ,कब तक पहनूं पहनूँ ये मौन धैर्य, बोलूं बोलूँ भी तो किससे बोलूंबोलूँ,सिमटे अब ये लीला सिमटे, भीतर-भीतर गूंजा गूँजा भर था,छप से पानी में पांव पाँव पड़ा, कमलों से लिपट गई सरयू,फिर लहरों पर वाटिका खिली, रतिमुख सखियांसखियाँ, नतमुख सीता,
सम्मोहित मेघबरन तड़पे, पानी घुटनों-घुटनों आया,
आया घुटनों-घुटनों पानी। फिर धुआंधुआँ-धुआं धुआँ फिर अंधियाराअँधियारा,
लहरों-लहरों, धारा-धारा, व्याकुलता फिर पारा-पारा।
फिर एक हिरन-सी किरन देह, दौड़ती चली आगे-आगे,
आंखों आँखों में जैसे बान सधा, दो पांव पाँव उड़े जल में आगे,
पानी लो नाभि-नाभि आया, आया लो नाभि-नाभि पानी,
जल में तम, तम में जल बहता, ठहरो बस और नहीं कहता,
जल में कोई जीवित दहता, फिर एक तपस्विनी शांत सौम्य,
धक्‌ धक्‌ धक धक लपटों में निर्विकार, सशरीर सत्य-सी सम्मुख थी,
उन्माद नीर चीरने लगा, पानी छाती-छाती आया,
आया छाती-छाती पानी।
Delete, KKSahayogi, Mover, Protect, Reupload, Uploader
19,164
edits