Changes

आजु बधाई नंद कैं माई / सूरदास

53 bytes added, 18:11, 5 अक्टूबर 2007
}}
राग जैतश्री
भावार्थ :--सखी! आज श्री नन्दजीके नन्द जी के यहाँ बधाई बज रही है । व्रजकी व्रज की सभी नारियाँआकर नारियाँ आकर एकत्र हो गयी हैं । व्रजराज श्रीनन्दजीके श्रीनन्द जी के सुन्दर भवनमें भवन में सभी सुखोंकानिधान सुखों का निधान पुत्र प्रकट हुआ है । श्रीयशोदाजीका श्रीयशोदा जी का पुत्र तो व्रजकी व्रज की शोभा है । सखी,देखो! उसकी कान्ति ही कुछ और (अलौकिक) ही है । जहाँ लक्ष्मीजी-सीदेवियाँ लक्ष्मी जी जैसी देवियाँ मालिनी कहलाती हैं और बन्दनवारमें बन्दनवार में मालाएँ बाँधती घूमती हैं। आठोंसिद्धियाँ द्वारपर आठों सिद्धियाँ द्वार पर झाडू लगाती हैं । नवों निधियाँ द्वार-भितियोंपर स्वस्तिकके भितियों पर स्वस्तिक के चित्र बनाती हैं । जब गोपियाँ घर-घरसे घर से चलीं, तब अनुरागमयी वीथियोंमें वीथियों में भीड़ हो गयी उनके करोंमें सोनेके करों में सोने के थाल ऐसे शोभा दे रहे थे मानो अनेकों चन्द्रमा कमलोंपर कमलों पर बैठ-बैठकर आ गये हों (ये गोपियाँ) प्रेमसे प्रेम से उमड़ी नदियोंके नदियों के समान शोभा दे रही हैं, जो नन्दभवनरुपी समुद्रकी समुद्र की ओर दौड़ती जा रही हैं । भवनोंपरमणि भवनों पर मणि जटित स्वर्णकलश जगमग कर रहे हैं । आज विश्वके विश्व के समस्त अमंगल भाग गये ।गोप । गोप इस प्रकार घूम रहे हैं । मानो युद्धमें युद्ध में विजयी हो गये हों, सबकी मनोऽभिलाषा आज पूरी हो गयी है । श्रीनन्दजीने श्रीनन्द जी ने अत्यन्त आनन्दरससे आनन्दरस से आर्द्र होकर रत्नोंके सातपर्वत रत्नों के सात पर्वत दान किये । जो गायें कामधेनुसे कामधेनु से तनिक भी घटकर नहीं थींऐसी थीं ऐसी दो लाख गायें ब्राह्मणोंको ब्राह्मणों को दान कीं । जो आज नन्दजीके नन्द जी के द्वारपर माँगने आगयेआ गये,फिर कभी वे याचक नहीं कहे गये (उनसे इतना धन मिला कि फिर कभी माँगना नहीं पड़ा)सूरदासजी सूरदास जी कहते है-मेरे घरके घर के (निजी) स्वामी (श्रीनन्दजीश्रीनन्द जी) के जब पुत्र उत्पन्न हुआ, तब मैनें सब सुख पा लिया ।