भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
कृपा भई जो भक्तिहिं पावै ॥<br><br>
भावार्थ :--श्यामसुन्दर ! बालगोविन्द! तुम पर बार-बार बलिहारी । तुम अत्यन्त सुखदायी तथा पूर्ण परमानन्दरूप हो । (देखो तो) पूरी पृथ्वी (वामनावतार में) जिसके तीन पद भी नहीं हुई, उसी को मैया यशोदा चलना सिखला रही हैं, जिसके देखने से काल भी भयभीत हो जाता है, व्रजरानी ने हाथ में छड़ी लेकर उसे दिखलाया (डाँटा) जिसका नाम ही करोड़ों भ्रमों को दूर कर देता है, (नजर न लगे, इसलिये) मैया उस पर राई-नमक उतारती हैं । यह सेवक सूरदास आपके गुणों का कैसे वर्णन करे ? आपकी भक्ति मुझे यदि मिल जाय तो यह आपकी(महती) कृपा हुई समझूँगा । शिव, सनकादि ऋषि शुकदेवादि परमहंस तथा ब्रह्मादि देवता ढूँढ़कर भी जिनका (जिनकी महिमा का) पार नहीं पाते,मैया उन्हीं को गोदमें गोद में लेकर हिलाती (झुलाती) है और तोतली वाणी बुलवाती है । देवता, मनुष्य, किन्नर तथा मुनिगण- सब (इस लीला को देखकर) मुग्ध हो रहे हैं, सूर्य (लीला-दर्शनसे मुग्ध होकर) अपने रथ को आगे नहीं चलाते हैं, व्रज की सभी युवतियाँ (इस लीलापरलीला पर) मुग्ध हो रही हैं । सूरदास (इन्हीं श्याम का) सुयश गा रहा है ।