भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

श्रेणी:हाइकु

605 bytes added, 11:15, 16 अप्रैल 2012
हाइकु हिंदी काव्य का नवीनतम छंद है। इसमें तीन चरण या पद होते हैं। पहले चरण में पाँच अक्षरवर्ण, दूसरे में सात अक्षर वर्ण एवं तीसरे में पाँच अक्षर वर्ण होते हैं। इस तरह तीनों चरणों में कुल सत्रह अक्षर वर्ण( स्वर या स्वर युक्त व्यंजन होते हैं। आधे अक्षर स्वर रहित व्यंजन (हलन्त) की गिनती नहीं की जाती।जाती, जैसे '''सत्कार''' में त् की गणना नही की जाएगी । इस शब्द में स, का और र की ही गणना की जाएगी । इस गणना में लघु/दीर्घ मात्राएँ समान रूप से गिनी जाती हैं अर्थात् '''सत्कार''' में व्यंजनात्मक वर्ण ही माने जाएँगे।