भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
पन्ने को खाली किया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार= रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’
}}
[[Category:हाइकु]]
<poem>
51
उड़ती नहीं
आटे की चिरइया
ओ मेरी मैया !
52
अभी ये छोटी
उड़ेगी तब –जब
खाएगी रोटी ।
53
रोटी ही लाओ
माँ इसको खिलाओ
उड़ेगी फुर्र !
54
रोटी खाकर
ये फुर्र से उड़ेगी
हाथ न आए
-0-
रक्षाबन्धन-
55
बहने हैं छाँव
शीतलता मन की
ये जीवन की ।
56
बहनें आईं
खुशबू लहराई
राखी सजाई ।
57
राखी के धागे
मधुर रस -पागे
बहिनें बाँधें ।
58
गले से लगी
सालों बाद बहिन
नदी उमगी ।
59
बहिनें सभी
मेरी आँखों का नूर
पास या दूर ।
60
उठी थी पीर
बहिनों के मन में
मैं था अधीर ।
-0-
</poem>