भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
|रचनाकार=अब्दुल बिस्मिल्लाह
}}
[[अब्दुल बिस्मिल्लाह]]
अब्दुल बिस्मिल्लाह (जन्म- 5 जुलाई 1949 ) हिन्दी साहित्य जगत के प्रसिद्ध उपन्यासकार हैं। वे पिछले लगभग तीन दशकों से साहित्य में सृजनरत हैं। ग्रामीण जीवन व मुस्लिम समाज के संघर्ष, संवेदनाएं, यातनाएं और अन्तर्द्वंद उनकी रचनाओं के मुख्य केन्द्र बिन्दु हैं। उन्होंने उपन्यास के साथ ही कहानि, कविता, नाटक जैसी सृजनात्मक विधाओं के अलावा आलोचना भी लिखी है। सम्प्रति वह जामिया मिलिया विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में प्रवक्ता तथा विभागाध्यक्ष हैं।