Changes

'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=तिलक करें ...' के साथ नया पन्ना बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल
|संग्रह=तिलक करें रघुवीर / गुलाब खंडेलवाल
}}
[[Category:गीत]]
<poem>

कृपा का कैसे मोल चुकाऊँ !
मस्तक काट चढ़ा दूँ फिर भी उऋण नहीं हो पाऊँ

तूने तो अगजग से चुन कर
दिया मुझे मानव-तन सुन्दर
हाथों में वीणा दी, जिस पर
नित नव सुर में गाऊँ

पर मैं अपने मन से हारा
भर न सका श्रावण-घन-धारा
दोष किसे, रिसते घट द्वारा
यदि रीता रह जाऊँ !

ज्यों-ज्यों आती घड़ी मिलन की
चिंता बढती जाती मन की
सुध न रही कुछ भी निज प्रण की
क्या मुँह तुझे दिखाऊँ

कृपा का कैसे मोल चुकाऊँ !
मस्तक काट चढ़ा दूँ फिर भी उऋण नहीं हो पाऊँ

<poem>
2,913
edits