Changes

'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=तिलक करें ...' के साथ नया पन्ना बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल
|संग्रह=तिलक करें रघुवीर / गुलाब खंडेलवाल
}}
[[Category:गीत]]
<poem>

वही हो नाव वही हो धारा
पर क्या अगली बार न होगा सुंदर और किनारा !

छूटें भी जो रत्न बटोरे
मोती जिनमें जलधि हिलोरे
पर मन के कागज़ भी कोरे
होंगे सभी दोबारा !

संचित ज्ञानराशि जीवन की
यह नित-विकसित छवि चेतन की
लय होगी लपटों में तन की !
श्रम निष्फल है सारा !

गत जन्मों के तप जो जागे
बढ़ते क्या न रहेंगे आगे
जब तक मन विश्राम न माँगे
पाकर परस तुम्हारा

वही हो नाव वही हो धारा
पर क्या अगली बार न होगा सुंदर और किनारा !
<poem>
2,913
edits