भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वीरेन्द्र खरे 'अकेला' |अंगारों पर ...' के साथ नया पन्ना बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=वीरेन्द्र खरे 'अकेला'
|अंगारों पर शबनम/वीरेन्द्र खरे 'अकेला'
}}
{{KKCatGhazal}}
<poem>
फिर ज़माने में कहीं रूसवा मेरी चाहत न हो
करके वादा भूलने की तुझको भी आदत न हो
एक जैसा वक्त हरदम तो रहा करता नहीं
क़ीमती चीज़ों की हो सकता है कल क़ीमत न हो
यूँ लगा करता है जैसे कुछ नहीं संसार में
सामने नज़रों के जिस दम वो हसीं सूरत न हो
सारी दुनिया से मिला सम्मान भी फीका लगे
आदमी की अपने ही घर में अगर इज़्ज़त न हो
हुस्न वालों के तो हैं सौ नाज़ नखरे भी कुबूल
बाद में आ जाऊँ गर तुमको अभी फुरसत न हो
कोशिशों ने आखि़रश मंज़िल तलक पहुँचा दिया
सोचता था मैं कहीं बेकार की मेहनत न हो
ऐ ‘अकेला’ मुझको ईमानो-वफ़ा जाँ से अज़ीज़
तेरी नज़रों में भले इनकी कोई क़ीमत न हो
</poem>
{{KKRachna
|रचनाकार=वीरेन्द्र खरे 'अकेला'
|अंगारों पर शबनम/वीरेन्द्र खरे 'अकेला'
}}
{{KKCatGhazal}}
<poem>
फिर ज़माने में कहीं रूसवा मेरी चाहत न हो
करके वादा भूलने की तुझको भी आदत न हो
एक जैसा वक्त हरदम तो रहा करता नहीं
क़ीमती चीज़ों की हो सकता है कल क़ीमत न हो
यूँ लगा करता है जैसे कुछ नहीं संसार में
सामने नज़रों के जिस दम वो हसीं सूरत न हो
सारी दुनिया से मिला सम्मान भी फीका लगे
आदमी की अपने ही घर में अगर इज़्ज़त न हो
हुस्न वालों के तो हैं सौ नाज़ नखरे भी कुबूल
बाद में आ जाऊँ गर तुमको अभी फुरसत न हो
कोशिशों ने आखि़रश मंज़िल तलक पहुँचा दिया
सोचता था मैं कहीं बेकार की मेहनत न हो
ऐ ‘अकेला’ मुझको ईमानो-वफ़ा जाँ से अज़ीज़
तेरी नज़रों में भले इनकी कोई क़ीमत न हो
</poem>