1,390 bytes added,
15:43, 17 अगस्त 2013 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=मोहम्मद रफ़ी 'सौदा'
}}
{{KKCatGhazal}}
<poem>
हर संग में शरार है तेरे ज़हूर का
मूसा नहीं कि सैर करूँ कोह-ए-तूर का
पढ़िए दुरूद हुस्न-ए-सबीह-ओ-मलीह पर
जलवा हर एक पर है मोहम्मद के नूर का
तोडूँ ये आइना कि हम-आग़ोश-ए-अक्स है
होवे न मुज को पास जो तेरे हुज़ुर का
बे-कस कोई मरे तो जले उस पे दिल मेरा
गोया है ये चराग़ ग़रीबाँ की गोर का
हम तो क़फ़स में आन के ख़ामोश हो रहे
ऐ हम-सफ़ीर फ़ाएदा ना-हक़ के शोर का
साक़ी से कह कि है शब-ए-महताब जलवा-गर
दे बस्मा-पोश हो के तू साग़र बिलोर का
‘सौदा’ कभी न मानियो वाइज़ की गुफ़्तुगू
आवाज़-ए-दुहुल है ख़ुश-आइंद दूर का
</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader