=====================================================
महेंद्रभटनागर की प्रतिनिधि कविताएँ
=====================================================
महेंद्रभटनागर
द्वि-भाषिक कवि — हिन्दी और अंग्रेज़ी।
सन्१९४१ के लगभग अंत से काव्य-रचना आरम्भ। तब कवि (पन्द्रह वर्षीय) 'विक्टोरिया कॉलेज, ग्वालियर' में इंटरमीडिएट (प्रथम वर्ष) का छात्र था। सम्भवतः प्रथम कविता 'सुख-दुख' है; जो वार्षिक पत्रिका 'विक्टोरिया कॉलेज मेगज़ीन' के किसी अंक में छपी थी। वस्तुतः प्रथम प्रकाशित कविता 'हुंकार' है; जो 'विशाल भारत' (कलकत्ता) के मार्च १९४४ के अंक में प्रकाशित हुई।
लगभग छह वर्ष की काव्य-रचना का परिप्रेक्ष्य स्वतंत्रता-पूर्व भारत; शेष स्वातंत्र्योत्तर।
हिन्दी की तत्कालीन तीनों काव्य-धाराओं से सम्पृक्त — राष्ट्रीय काव्य-धारा, उत्तर छायावादी गीति-काव्य, प्रगतिवादी कविता।
समाजार्थिक-राष्ट्रीय-राजनीतिक चेतना-सम्पन्न रचनाकार।
सन्१९४६ से प्रगतिवादी काव्यान्दोलन से सक्रिय रूप से सम्बद्ध। 'हंस' (बनारस / इलाहाबाद) में कविताओं का प्रकाशन। तदुपरान्त अन्य जनवादी-वाम पत्रिकाओं में भी। प्रगतिशील हिन्दी कविता के द्वितीय उत्थान के चर्चित हस्ताक्षर।
सन्१९४९ से काव्य-कृतियों का क्रमशः प्रकाशन।
प्रगतिशील मानवतावादी कवि के रूप में प्रतिष्ठित। समाजार्थिक यथार्थ के अतिरिक्त अन्य प्रमुख काव्य-विषय — प्रेम, प्रकृति, जीवन-दर्शन। दर्द की गहन अनुभूतियों के समान्तर जीवन और जगत के प्रति आस्थावान कवि। अदम्य जिजीविषा एवं आशा-विश्वास के अद्भुत-अकम्प स्वरों के सर्जक।
काव्य-शिल्प के प्रति विशेष रूप से जागरूक।
छंदबद्ध और मुक्त-छंद दोनों में काव्य-सॄष्टि। छंद-मुक्त गद्यात्मक कविता अत्यल्प। मुक्त-छंद की रचनाएँ भी मात्रिक छंदों से अनुशासित।
काव्य-भाषा में तत्सम शब्दों के अतिरिक्त तद्भव व देशज शब्दों एवं अरबी-फ़ारसी (उर्दू), अंग्रेज़ी आदि के प्रचलित शब्दों का प्रचुर प्रयोग।
सर्वत्र प्रांजल अभिव्यक्ति। लक्षणा-व्यंजना भी दुरूह नहीं। सहज काव्य के पुरस्कर्ता। सीमित प्रसंग-गर्भत्व।
विचारों-भावों को प्रधानता। कविता की अन्तर्वस्तु के प्रति सजग।
२६ जून १९२६ को प्रातः ६ बजे झाँसी (उ. प्र.) में, ननसार में, जन्म।
प्रारम्भिक शिक्षा झाँसी, मुरार (ग्वालियर), सबलगढ़ (मुरैना) में। शासकीय विद्यालय, मुरार (ग्वालियर) से मैट्रिक (सन्१९४१), विक्टोरिया कॉलेज, ग्वालियर (सत्र ४१-४२) और माधव महाविद्यालय, उज्जैन (सत्र्४२-४३) से इंटरमीडिएट (सन्१९४३), विक्टोरिया कॉलेज, ग्वालियर से बी. ए. (सन्१९४५), नागपुर विश्वविद्यालय से सन्१९४८ में एम. ए. (हिन्दी) और सन्१९५७ में 'समस्यामूलक उपन्यासकार प्रेमचंद' विषय पर पी-एच. डी.
जुलाई १९४५ से अध्यापन-कार्य — उज्जैन, देवास, धार, दतिया, इंदौर, ग्वालियर, महू, मंदसौर में।
'कमलाराजा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ग्वालियर (जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर) से १ जुलाई १९८४ को प्रोफ़ेसर-अध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त।
कार्यक्षेत्र : चम्बल-अंचल, मालवा, बुंदेलखंड।
सम्प्रति शोध-निर्देशक — हिन्दी भाषा एवं साहित्य।
अधिकांश साहित्य 'महेंद्रभटनागर-समग्र' के छह-खंडों में एवं काव्य-सृष्टि 'महेंद्रभटनागर की कविता-गंगा' के तीन खंडों में प्रकाशित।
सम्पर्क :
*******************************************
डा. महेंद्रभटनागर
सर्जना-भवन, ११० बलवन्तनगर, गांधी रोड, ग्वालियर — ४७४ ००२ [म. प्र.]
फ़ोन : ०७५१-४०९२९०८ / मो. ९८ ९३४ ०९७९३
E-Mail :
drmahendra02@gmail.com
drmahendrabh@rediffmail.com
============================================
'महेंद्रभटनागर की कविता-गंगा'
============================================
खंड : १
१ तारों के गीत
२ विहान
३ अन्तराल
४ अभियान
५ बदलता युग
६ टूटती शृंखलाएँ
खंड : २
७ नयी चेतना
८ मधुरिमा
९ जिजीविषा
१० संतरण
११ संवर्त
खंड : ३
१२ संकल्प
१३ जूझते हुए
१४ जीने के लिए
१५ आहत युग
१६ अनुभूत-क्षण
१७ मृत्यु-बोध : जीवन-बोध
१८ राग-संवेदन
***** प्रतिनिधि संकलन *****
१९ गीति-संगीति [प्रतिनिधि गेय गीत]
२० महेंद्रभटनागर की कविता-यात्रा [प्रतिनिधि कविताएँ]
===========================================
मूल्यांकन / शोध
===========================================
[१] महेंद्रभटनागर की काव्य-संवेदना :
अन्तःअनुशासनीय आकलन
डा. वीरेंद्र सिंह (जयपुर)
[२] कवि महेंद्रभटनागर का रचना-कर्म
डा. किरणशंकर प्रसाद (दरभंगा)
[३] डा. महेंद्रभटनागर की काव्य-साधना
ममता मिश्रा (स्व.)
[४] महेंद्रभटनागर की कविता : परख और पहचान
सं. डा. पाण्डेय शशिभूषण 'शीतांशु' (अमृतसर)
[५] डा. महेंद्रभटनागर की काव्य-सृष्टि
सं. डा. रामसजन पाण्डेय (रोहतक)
[६] डा. महेंद्रभटनागर का कवि व्यक्तित्व
सं. डा. रवि रंजन (हैदराबाद)
[७] सामाजिक चेतना के शिल्पी : कवि महेंद्रभटनागर
सं. डा. हरिचरण शर्मा (जयपुर)
[८] कवि महेंद्रभटनागर का रचना-संसार
सं. डा. विनयमोहन शर्मा (स्व.)
[९] कवि महेंद्रभटनागर : सृजन और मूल्यांकन
डा. दुर्गाप्रसाद झाला (शाजापुर)
[१०] महेंद्रभटनागर की सर्जनशीलता (शोध / नागपुर वि.)
डा. विनीता मानेकर (तिरोड़ा-भंडारा / महाराष्ट्र)
[११] प्रगतिवादी कवि महेंद्रभटनागर :
अनुभूति और अभिव्यक्ति /
(शोध / जीवाजी वि., ग्वालियर)
डा. माधुरी शुक्ला (स्व.)
[१२] महेंद्रभटनागर के काव्य का
वैचारिक एवं संवेदनात्मक धरातल
(शोध / सम्बलपुर वि., उड़ीसा)
डा. रजत कुमार षड़ंगी (कोरापुट-उडी़सा)
[१३] डा. महेंद्रभटनागर : व्यक्तित्व और कृतित्व
(शोध / कर्नाटक वि.)
डा. मंगलोर अब्दुलरज़ाक बाबुसाब (गदग-कर्नाटक)
[१४] डा. महेंद्रभटनागर के काव्य का
नव-स्वछंदतावादी मूल्यांकन
(शोध / दयालबाग डीम्ड वि., आगरा)
डा. कविता शर्मा (आगरा)
[१५] डा. महेंद्रभटनागर के काव्य में सांस्कृतिक चेतना
(शोध / कानपुर वि.)
डा. अलका रानी (कन्नौज)
[१६] महेंद्रभटनागर के काव्य में युग-बोध
(शोध / ललितनारायण वि., दरभंगा)
डा. मीना गामी (दरभंगा)
*****************************************************
CRITICAL STUDY OF MAHENDRA BHATNAGAR'S POETRY
*****************************************************
[1]The Poetry of Mahendra Bhatnagar :
Realistic & Visionary Aspects
Ed. Dr. O.P. Budholia
[2]Living Through Challenges :
A Study of Dr.Mahendra Bhatnagar's Poetry
By Dr. B.C. Dwivedy.
[3] Poet Dr. Mahendra Bhatnagar :
His Mind And Art / (In Eng. & French)
Ed. Dr. S.C. Dwivedi & Dr. Shubha Dwivedi
====================================
Works :
====================================
[1] Forty Poems of Mahendra Bhatnagar
[2] After The Forty Poems
[3] Exuberance and other poems
[4] Dr. Mahendra Bhatnagar's Poetry
[5] Death-Perception : Life-Perception
[6] Poems : For A Better World
[7] Passion and Compassion
[8] Lyric-Lute
[9] A Handful of Light
[10]Dawn to Dusk
[11]A Few Later Poems Of Mahendra Bhatnagar
-----------------------------
Translations :
-----------------------------
*** In French :
A Modern Indian Poet :
Dr. Mahendra Bhatnagar :
UN POÈTE INDIEN ET MODERNE /
Tr. Mrs. Purnima Ray
*** In Tamil :
Kaalan Maarum,
Mahendra Bhatnagarin Kavithaigal.
*** In Telugu :
Deepanni Veliginchu.
*** In Kannad & In Bangla :
Mrityu-Bodh : Jeewan-Bodh.
*** In Marathi :
Samkalp Aaani Anaya Kavita
*** In Oriya :
Kala-Sadhna.
In Malyalam, Gujrati, Manipuri, Urdu.
In Czech, Japanese, Nepali,
******
=============
Links :
=============
HINDI
www.blogbud.com/author 5652
ENGLISH-FRENCH
www.poetrypoem.com/mpb1
ENGLISH
(1) www.poetrypoem.com/mpb2
[Selected Poems 1,2,3]
(2) www.poetrypoem.com/mpb4
[‘Exuberance and other poems’ /
‘Poems : For A Better World /
Passion and Compassion]
(3) www.poetrypoem.com/mpb3
[‘Death-Perception : Life-Perception’ /
‘A Handful Of Light’]
(4) www.poetrypoem.com/mpb
[‘Lyric-Lute’]
(5)www.anindianenglishpoet.blogspot.com
[‘…A Study Of Dr. Mahendra Bhatnagar’s Poetry’]
(6)www.mahendrabhatnagar.blogspot.com
[ Critics & Mahendra Bhatnagar’s Poetry]
प्रस्तुति : डा. शालीनकुमार सिंह, बदायूँ [उ.प्र.]''''''