भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
|संग्रह=मिट्टी का अनुराग / सुभाष काक
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
मैं तुमसे अब प्रेम नहीं करता
भले ही मुझे तुम्हारी याद
आती है।
मुझे तुमसे द्वेष है अब‚
यद्यपि यह द्वेष
प्रेम का चिह्न है।
जो मैं तुम्हें
तुम भी मुझे
भूल गई।
मुझे तुमसे प्रेम था‚
तुम्हें भी कभी
मुझसे प्रेम था।
पर तुमने मेरा नाम
तुम्हारा अपवाद
करता हूँ।
परंतु यदि तुम्हारी दृष्टि
और तुम मेरा नाम लो
मैं तत्काल चला आऊँगा।
</poem>