भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
'<poem>तुड़ी-मुड़ी चिट्ठी के जैसा लगता साल पुराना । कोर...' के साथ नया पन्ना बनाया
<poem>तुड़ी-मुड़ी चिट्ठी के जैसा
लगता साल पुराना ।
कोरा कागज बना लकीरें
कितनी आड़ी-तिरछी,
तुतली बातें लिखती गुड़िया
मन से अच्छी-अच्छी,
छोटे-छोटे सपने लेते
सुंदर रूप सलोना,
पंख लगा कर नई उड़ानें
भरते नन्हें पंछी
खिली-खिली सी धूप छेड़ती
फिर इक नया तराना।
गई रात के पट चिपका कर
खिड़की से दिन उगता,
आशाओं का छौना सूरज
अँगड़ाई ले जगता,
दूर-दूर तक झकमक राहें
नया जोश भर देतीं,
नये साल में नई मुरादें
लिये मुसाफिर चलता,
खट्टी मीठी बाँध पोटली
आगे सफ़र सुहाना।
</poem>
लगता साल पुराना ।
कोरा कागज बना लकीरें
कितनी आड़ी-तिरछी,
तुतली बातें लिखती गुड़िया
मन से अच्छी-अच्छी,
छोटे-छोटे सपने लेते
सुंदर रूप सलोना,
पंख लगा कर नई उड़ानें
भरते नन्हें पंछी
खिली-खिली सी धूप छेड़ती
फिर इक नया तराना।
गई रात के पट चिपका कर
खिड़की से दिन उगता,
आशाओं का छौना सूरज
अँगड़ाई ले जगता,
दूर-दूर तक झकमक राहें
नया जोश भर देतीं,
नये साल में नई मुरादें
लिये मुसाफिर चलता,
खट्टी मीठी बाँध पोटली
आगे सफ़र सुहाना।
</poem>