भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
हर सितारे को एक टापू की तरह टापते हुए मै
घूम आई हूँ इस विस्तार में
जहाँ पदार्थ सिर्फ सिर्फ़ ध्वनि मात्र थे
और पकड़ के लटक जाने का कोई साधन नही था
एक चिर -निद्रा में डूबे स्वप्न की तरह स्वीकृत
तर्कहीन, कारणहीन ध्वनि
जो डूबी भी थी तिरती भी थी
अंतस अन्तस में थी बाहर भी
इस पूरे
तारामंडल ग्रहमंडल तारामण्डल ग्रहमण्डल सूर्यलोक और अन्तरिक्ष मेंजिसे न सिर्फ सिर्फ़ सुना जा सकता है
बल्कि देखा जा सकता है
असंख्य-असंख्य आँखों से
और पकड़ में नहीं आती थी
अनियंत्रितअनियन्त्रित, अनतिक्रमित और पीत-वर्णी अनहुई आवाज़
क्या वह ध्वनि मै ही थी ?
और वह शब्द का घोडा घोड़ा तरल हवा -साजो अंधड़ अन्धड़ था या ज्वार
जो बहता भी था उड़ता भी था
चक्र भी था सैलाब भी
था ओजस्वी पावन
तारों का पिता
उड़ते थे तारे आकाश सब मिलजुल मिल-जुल कर
वह दृश्य दृष्टा और दृशेय मै ही थी....!!!
भयानक था...
परीक्षा का समय
आनंद आनन्द से पहले की घडीघड़ी
क्या वह मै ही थी
इस उजियारे अँधेरे जगत में फैली
एक कविता ...
क्या वह शब्द मै ही थी.?
</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
54,142
edits